EC ने किया तारीख़ों का ऐलान | Hate Speech और Fake News को रोके सभी पार्टियाँ

पांच राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर के लिए सात चरणों में चुनाव 10 फरवरी से 7 मार्च तक होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में अपनी सरकारों का बचाव करने के लिए बीजेपी के साथ चुनाव में कम से कम 690 सीटें हैं और सत्तारूढ़ कांग्रेस को पंजाब में आप से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए, मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश (403 विधानसभा सीटों) में सात चरणों (10 फरवरी, 14, 20, 23, 27, 3 मार्च और 7 मार्च) को मतदान होगा. पंजाब (117 सीटों), गोवा (40 सीटों) और उत्तराखंड (70 सीटों) में एक ही चरण में 14 फरवरी और मणिपुर (60 सीटों) पर दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा.