RRB NTPC Exam Result | NTPC Scam | नाराज़ यूपी-बिहार के एक युवा का गुस्सा कुछ इस तरह फूट पड़ा

रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर नाराज़ बिहार के एक युवा का गुस्सा कुछ इस तरह फूट पड़ा.
रेलवे भर्ती बोर्ड की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों की परीक्षा 2021 परिणाम 14-15 जनवरी को जारी किये गए थे। इन परीक्षाओं में 1 करोड़ 40 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे और नतीजे आने के बाद से ही छात्रों के बीच असंतोष छाया हुआ है। इसके विरोध में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।
RRB NTPC Exam Result| NTPC Scam| यूपी-बिहार की डबल इंजन सरकार ने छात्रों पर की ज़ुल्म इंतेहा पार